बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्क्रमित स्कूलों की दयनीय हालत पर हाइकोर्ट ने जताई नाराजगी, शिक्षा विभाग से मांगी रिपोर्ट

बिहार में उत्क्रमित स्कूलों की दयनीय हालत पर पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी तलब किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 1 नवंबर, 2022 तक हलफनामा दायर कर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना हाईकोर्ट
Patna High Court

By

Published : Oct 10, 2022, 9:03 PM IST

पटना:राज्य में उत्क्रमित स्कूलों की दयनीय हालत पर पटना हाइकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए राज्य सरकार से जवाबतलब किया है. इस सम्बन्ध में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को 1 नवंबर, 2022 तक हलफनामा दायर कर विस्तृत जवाब देने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट में कई पूर्व और वर्तमान MP-MLA के खिलाफ लंबित मुकदमों पर सुनवाई टली

उत्क्रमित स्कूलों की हालत दयनीय: बिहार सरकार ने राज्य सरकार ने 6564 प्राइमरी और मिडिल सरकारी स्कूलों को सेकंड्री और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उत्क्रमित कर दिया, लेकिन इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. अधिकतर स्कूलों के पास न ही पर्याप्त जमीन है और न ही क्लास रूम है. इन स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है. छात्रों को पढ़ने के लिए मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी है. शुद्ध पेय जल, शौचालय, लेबोरेट्री, लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.

कोर्ट से राज्य शिक्षा विभाग से मांगा जवाब: इन स्कूलों को उत्क्रमित कर दिया गया है, लेकिन उन स्कूलों को आवश्यकता के अनुसार न तो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है और न ही उनका विकास हो पाया है. ऐसे में किस प्रकार की शिक्षा दी जा सकती है. कोर्ट ने जानना चाहा कि निजी और सरकारी स्कूलों में भेदभाव क्यों किया जाता है. कोर्ट ने कहा कि अगर निजी स्कूलों के कोई मापदंडों पूरा नहीं करता, तो उन्हें सम्बद्धता नहीं मिलता है. लेकिन सरकारी स्कूलों की ऐसी स्थिति में भी उन्हें सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध होती है. ऐसा भेदभाव क्यों होता है. इस मामले पर अगली सुनवाई 1 नवंबर, 2022 को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण मामला: पटना HC ने CBI को कागजात सौंपने के दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details