पटना:पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई की. जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की खंडपीठ ने इस अपील पर सुनवाई (Hearing in Patna High Court ) करते हुए दोनों पक्षों को सुलह का प्रयास करने को कहा. इसके लिए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह के मुद्दे पर संभावना तलाशने को कहा.
ये भी पढ़ें-बिहार : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप
ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप विवाद पर सुनवाई:आज तेजप्रताप और ऐश्वर्या न्याय कक्ष में उपस्थित थे. इनके साथ तेजप्रताप की मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय न्याय कक्ष में उपस्थित रहे. सारी सुनवाई बंद कक्ष में हुई. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावना है. कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से जवाब देने को कहा था.
19 जुलाई को होगी अगली सुनवाई: ऐश्वर्या राय की ओर से वरीय अधिवक्ता पीएन शाही ने कोर्ट में पक्ष रखा. वहीं, तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश और भरणपोषण(मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई, 2022 को की जाएगी.
ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला: कोर्ट का आदेश तेज को देना होगा 22 हजार मासिक गुजारा भत्ता