बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना हाईकोर्ट में लॉ कॉलेजों की दयनीय स्थिति पर 19 जनवरी 2024 को होगी अगली सुनवाई

Patna High Court News : पटना हाईकोर्ट में राज्य के सरकारी व निजी लॉ कॉलेजों को लेकर सुनवाई चल रही है. इस मामले कोर्ट ने कई कॉलेजों में दाखिले पर रोक भी लगा रखी है. अब इसकी अगली सुनवाई की तारीख 19 जनवरी 2024 तय की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 8:11 PM IST

पटना : बिहार के पटना हाईकोर्टमें राज्य के सभी सरकारी और निजी लॉ कॉलेजों की दयनीय हालत पर सुनवाई 19 जनवरी 2024 को की जाएगी. चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ ने कुणाल कौशल की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अगर कोई लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करता है, तभी छात्रों का एडमिशन होना चाहिए.

लॉ कॉलेजों की स्थिति काफी खराब :याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट के समक्ष पक्ष प्रस्तुत करते हुए अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया था कि राज्य के सरकारी और निजी लॉ कॉलेजों की स्थिति काफी खराब है. इन कॉलेजों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने बताया कि बहुत सारे लॉ कॉलेज बीसीआई द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करते हैं. इस कारण उन कॉलेजों में स्तरीय लॉ की पढ़ाई नहीं होती है. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि इन कालेजों में से अधिकतर के पास अपने भवन नहीं है.

"कॉलेजों में छात्रों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. लाइब्रेरी, शुद्ध पेय जल, साफ शौचालयों आदि की व्यवस्था नहीं है. इन लॉ कालेजों में पढ़ाने के पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षक नहीं हैं. इन शिक्षकों का तय मानदंडों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता नहीं है. इन शिक्षकों को पीएचडी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए, लेकिन इन कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों में से अधिकतर के पास योग्यता नहीं है."-दीनू कुमार, अधिवक्ता

बीसीआई ने कोर्ट में प्रस्तुत की रिपोर्ट : इस मामलें पर अगली सुनवाई 19 जनवरी,2024 को होगी. कोर्ट ने इन कॉलेजों को बीसीआई के समक्ष निरीक्षण के लिए आवेदन करने को कहा. यदि बीसीआई कॉलेजों की निर्धारित मानकों को पूरा करता है. तभी उसे कॉलेज चालू करने व छात्रों के एडमिशन की अनुमति प्रदान की जाएगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने गया के अनुग्रह नारायण कॉलेज और बक्सर के जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज के सम्बन्ध में बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया से जवाब मांगा था. आज बीसीआई ने इस सम्बन्ध में कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

कॉलेजों की स्थिति में नहीं हुआ है सुधार : याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि राज्य के सरकारी और निजी लॉ कालेजों की स्थिति में बहुत सुधार नहीं हुआ है. बीसीआई के निरीक्षण के बाद भी बहुत सारे कॉलेज निर्धारित मानकों को नहीं पूरा कर रहे हैं. उन्होंने इन कॉलेजों की जांच स्वतन्त्र एजेंसी से कराने का कोर्ट से अनुरोध किया है. कोर्ट ने कहा कि अगर निर्धारित अवधि में इन कॉलेजों की स्थिति में सुधार नहीं किया जाता है, तो जांच कराई जा सकती है.

17 कॉलेजों में दाखिले की मंजूरी : इससे पूर्व कोर्ट ने बीसीआई की अनुमति/अनापत्ति प्रमाण 2021-22 के सत्र के लिए राज्य के 17 लॉ कालेजों को दाखिले के लिए अनुमति दी थी. हाई कोर्ट ने पिछले 23 मार्च 2021 के उस आदेश, जिसके अंतर्गत बिहार के सभी 27 सरकारी व निजी लॉ कॉलेजों में नए दाखिले पर रोक लगा दी गयी थी. इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया. इसके तहत इन 17 कॉलेजों में सशर्त दाखिले की मंजूरी दे दी.

अगले सत्र के लिए फिर लेनी होगी मंजूरी : हाई कोर्ट ने साफ किया कि नया दाखिला सिर्फ 2021-22 के लिए ही होगा. अगले साल के सत्र के लिए बार काउंसिल से फिर मंजूरी लेनी होगी. पिछली सुनवाइयों में कोर्ट ने इन कॉलेजों का निरीक्षण कर बार काउंसिल ऑफ इंडिया को तीन सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि जिन लॉ कॉलेजों को पढ़ाई जारी करने की अनुमति दी गई थी, वहां की व्यवस्था और उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा जाए. इस मामलें पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद की जाएगी.

ये भी पढ़ें : बिहार के लॉ कॉलेजों की संबद्धता का मामला: पटना हाईकोर्ट में 17 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details