बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दुर्दशा की PIL पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई - Dr Rajendra Prasad plight of monuments

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court News) में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारकों की दयनीय हालत से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवाई दो सप्ताह के लिए टल गयी है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इस मामले पर सुनवाई की जा रही है.

Patna High Court News
Patna High Court News

By

Published : Jul 21, 2022, 5:05 PM IST

पटना: देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद (First President Dr Rajendra Prasad ) के स्मारकों की दुर्दशा से संबंधित जनहित याचिका पर चल रही सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टल गई है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ (Chief Justice Sanjay Karol) में इस मामले की सुनवाई चल रही है. बुधवार को एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि पटना के बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए राज्य कैबिनेट ने अध्यादेश पारित कर दिया हैं.

ये भी पढ़ें- खुशी अपहरण केस पर मुजफ्फरपुर एसएसपी पटना HC में हुए हाजिर, 4 सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का आदेश

पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने विकास कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से बिहार विद्यापीठ के प्रबंधन अपने हाथ में लेने हेतु कानून बनाने को कहा. कोर्ट ने कहा था कि अगर विधानसभा यदि सत्र में नहीं हो, तो इसके लिए अध्यादेश लाया जा सकता है, जिसे बाद में कानून का रूप दिया जा सकता है.

बिहार विद्यापीठ द्वारा एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 25 जुलाई 2022 को निर्धारित की है. कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में राज्य सरकार को पटना स्थित बिहार विद्यापीठ का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए विशेष प्रस्ताव राज्य सरकार को पारित करने को कहा था. इस मामले पर दो सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details