पटना: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के नए वेरिएंट के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर की जा रही कार्रवाईयों पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई (Hearing in Patna High Court) 4 फरवरी 2022 तक टल गई. चीफ जस्टिस संजय करोल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवा से संबंधित रिपोर्ट की एक प्रति एमिकस क्यूरी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. शिवानी कौशिक व अन्य की जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई.
ये भी पढ़ें: ...तो बिना होमवर्क के लाया गया शराबबंदी कानून! जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए की जा रही कार्रवाई का ब्यौरा 24 जनवरी 2022 तक देने का निर्देश दिया था. इससे पहले कोर्ट को राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने इस महामारी के रोकथाम और नियंत्रित करने के लिए की जा रही कार्रवाईयों का ब्यौरा दिया था. इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को ये बताने को कहा था कि कोरोना महामारी की तीसरे लहर के रोकथाम और स्वास्थ्य सेवा के क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
पिछली सुनवाई में एडवोकेट जनरल ने कोर्ट को बताया था कि कोरोना महामारी के रोकथाम के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सख्त तरीके किया जा रहा है. सार्वजानिक स्थलों, सिनेमाघर, मॉल, पार्क आदि को फिलहाल बंद कर दिया गया. साथ ही रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू भी प्रशासन ने लागू कर दिया है.