बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट के वकील से थाने में मारपीट मामले में हुई सुनवाई, कोर्ट ने भेजा कार्रवाई करने का नोटिस - Hearing in patna High Court

पटना के शास्त्री नगर थाने में अधिवक्ता के साथ मारपीट और हाथापाई मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने थाने के आरोपी पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में अगली सुनवाई...पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 4, 2022, 7:48 PM IST

पटना: हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता के साथ हाथापाई एवं दुर्व्यवहार किए जाने के मामले पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई की. जस्टिस राजन गुप्ता (Justice Rajan Gupta) की खंडपीठ ने इस मामलें को गम्भीरता से लेते हुए शास्त्री नगर थाने के पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी (Notice to Shastri Nagar police station) किया है. इसके साथ साथ कोर्ट ने थाने की सीसीटीवी फुटेज को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Eye Hospital Case: HC ने अधिकारियों द्वारा हलफनामा दायर नहीं करने पर जतायी कड़ी नाराजगी

हाईकोर्ट के अधिवक्ता साकेत गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह 03 अगस्त की शाम को अपने परिचित अभिषेक कुमार एवं अन्य अधिवक्ताओं के साथ एक केस के सिलसिले में शास्त्री नगर थाना गए थे. उनके परिचित अभिषेक कुमार को शास्त्री नगर थाने में पदस्थापित एसआई स्मृति ने पूछताछ के लिए बुलाया था. थाने में पूछताछ के दौरान एसआई स्मृति एवं लाल बाबू ने अभिषेक के साथ बदतमीजी और गाली गलौज की. इसी दौरान जब अधिवक्ता साकेत ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो इन दोनों एसआई ने अधिवक्ता साकेत, अधिवक्ता मयंक शेखर एवं अधिवक्ता रजनीकांत सिंह के साथ धक्का मुक्की करने लगे. इसका विरोध किए जाने पर एसआई लाल बाबू ने अधिवक्ता को पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और उन पर हाथ उठाया.

इस बात की शिकायत अधिवक्ता ने पटना के सिटी एसपी से भी की. हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही करने हेतु नोटिस जारी किया है. सुनवाई में एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया कि पुलिस वालों की मनमानी काफ़ी बढ़ गई है. आए दिन सुनने में आता है कि पुलिस वकीलों एवं जनता के साथ बेहद बदतमीजी और रुखाई से पेश आती है. इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details