पटना:पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने राजधानी पटना में हर वर्ष होने वाले जलजमाव की भयंकर समस्या को काफी गम्भीरता से लेते हुए पटना नगर निगम के आयुक्त को हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने नवीन कुमार और अन्य द्वारा दायर जनहित याचिकाओं सुनवाई करते हुए जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए की जा रही कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है.
ये भी पढ़ें-दुष्कर्म के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे दो अभियुक्तों को पटना हाई कोर्ट ने किया बरी
जल जमाव की समस्या पर सुनवाई: कोर्ट ने जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए की गई कार्रवाई, काम कर रहे सम्प हाउस की स्थिति और विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव का पूरा ब्यौरा देने का निर्देश दिया है. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा हर वर्ष जलजमाव से निपटने के लिए दावा करने के बाद भी हर वर्ष पटना के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों को जलजमाव की विभिषिका झेलनी पड़ती है.