बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन

कोरोना के खिलाफ जंग में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. स्वास्थ्यकर्मियों का चयन स्वास्थ्य विभाग खुद करेगा.

स्वास्थ्यकर्मी
स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Aug 3, 2020, 10:06 AM IST

पटनाःबिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार ने एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है. महीने भर के वेतन के बराबर यह पैसा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने सीएम नीतीश कुमार की सहमति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

सरकार करेगी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित
स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि जो डॉक्टर, नर्स समेत दूसरे स्वास्थ्यकर्मी (संविदा समेत) कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक है. इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा. इसलिए तमाम स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ को पहली अप्रैल 2020 को दिए जाने वाले वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

जारी आदेश की प्रति

ये भी पढ़ेंःबिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 322 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 57 हजार के पार

डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा लाभ
वहीं, स्वास्थ विभाग ने ये भी कहा कि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जो इस जंग में शामिल नहीं हैं, विभाग ने साफ किया है जिन डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को यह लाभ दिया जाना है उनका चयन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाएगा. सरकार के इस आदेश के बाद स्वास्थकर्मियों और डॉक्टरों में खुशी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details