पटनाःबिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में लगे डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को राज्य सरकार ने एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है. महीने भर के वेतन के बराबर यह पैसा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने सीएम नीतीश कुमार की सहमति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
सरकार करेगी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित
स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि जो डॉक्टर, नर्स समेत दूसरे स्वास्थ्यकर्मी (संविदा समेत) कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ लगातार जंग लड़ रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आवश्यक है. इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा. इसलिए तमाम स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ को पहली अप्रैल 2020 को दिए जाने वाले वेतन के समतुल्य प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.