बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बकाया वेतन की मांग को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी - Health workers strike

एएनएम पूनम कुमारी ने कहा कि हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार से ही कार्य का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

patna
patna

By

Published : Mar 18, 2021, 7:34 AM IST

पटनाः जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय नगर बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने आठ महीने से वेतन नहीं मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन किया. अक्रोशित कर्मियों ने काम ठप करके अस्पताल परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.

'स्वास्थ्यकर्मियों को जानबूझ कर किया जा रहा परेशान'
बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य जन संगठन अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने स्वास्थ्यकर्मियों के बकाया वेतन की मांग का समर्थन किया. उन्होंने धरना में शामिल होकर सरकार से जल्द से जल्द बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग की. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है.

"प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर रत्नाकर की मनमानी के कारण पिछले आठ महीने से स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. होली नजदीक है लेकिन अभी तक हमलोगों को वेतन मिलने की संभावना दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रही है."- पूनम कुमारी, एएनएम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत

'जल्द कर दिया जाएगा वेतन का भुगतान'
एएनएम पूनम कुमारीने कहा किहम सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने मंगलवार से ही कार्य का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जबतक हमें वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर रत्नाकर ने फोन पर बताया कि पिछले कई महीनों से आवंटन के अभाव के कारण वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आवंटन मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details