पटना:राजधानी पटना से सटे बिहटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से हड़ताल (Strike in Bihta Primary Health Center) और विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली सहित उनकी मांगों को जल्द पूरा करने को कहा. स्वास्थ्यकर्मियों के हड़ताल और प्रदर्शन के चलते इमरजेंसी सेवा छोड़कर बाकी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित दिखी. जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना (Patients upset due to strike of Health Workers) पड़ा.
ये भी पढ़ें- बिहार में पुलिसकर्मियों पर लंबित विभागीय कार्रवाई: ADG बोले- 'मार्च में अब तक निपटाए 800 मामले'
इस दौरान बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संयुक्त मंत्री राकेश रंजन ने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन सेवा को बंद कर नई पेंशन सेवा लागू की है. जिससे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को लेकर यह विरोध प्रदर्शन और हड़ताल किया गया है. राज्य सरकार से उनकी मांग है कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन लागू करें. सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में हर जगह हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.