बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मसौढ़ी अस्पताल में लापरवाही, बगैर पीपीई कीट के कोविड जांच कर रहे स्वास्थ्यकर्मी

अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों बगैर पीपीई कीट पहने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं.

अनुमंडल अस्पताल
अनुमंडल अस्पताल

By

Published : Mar 13, 2021, 8:24 AM IST

पटना : जिले के अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है. अस्पताल में कोविड-19 की जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मी बगैर पीपीई कीट पहने कोविड की जांच कर रहे हैं, जबकि अनुमंडल अस्पताल में 200 से अधिक पीपीई कीट उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश

स्वास्थ्य समिति की गाइडलाइन का उल्लंघन
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी व्यक्ति की कोरोना की जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहन कर जांच करना अनिवार्य है. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों बगैर पीपीई कीट पहने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं,जबकि अनुमंडल अस्पताल में 200 पीपीई कीट उपलब्ध है. ऐसे में एक तरफ जहां राज्य स्वास्थ्य समिति की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है, साथ ही स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:Bihar STET Result 2021: 24 हजार 599 छात्र सफल

स्वास्थ्यकर्मी दिख रहे बेपरवाह
गौरतलब है कि कोरोना काल के लॉकडाउन के समय पीएमसीएच एवं एम्स जैसे बड़े चिकित्सीय संस्थान में कोरोना के जांच के दौरान कई बड़े डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण के शिकार हो गए थे और कई लोगों की मौत भी हो चुकी थी. ऐसे में इन तमाम बिंदु और घटनाओं को नजरअंदाज करते हुए मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी बेपरवाह दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें:गोपालगंज: मत्स्य विभाग के JE शराब के नशे में गिरफ्तार

अस्पताल प्रशासन ने मानी गलती
अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजीता रानी ने बताया कि पीपीई कीट पहनकर ही कोविड-19 की जांच करनी चाहिए. मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में बगैर पीपीई कीट पहने कोविड की जांच कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी ना केवल लापरवाही कर रहे हैं बल्कि अपनी जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details