पटना : जिले के अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही का नया मामला सामने आया है. अस्पताल में कोविड-19 की जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मी बगैर पीपीई कीट पहने कोविड की जांच कर रहे हैं, जबकि अनुमंडल अस्पताल में 200 से अधिक पीपीई कीट उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें:111 साल की जगमनी देवी ने लगवाया कोविड का टीका, लोगों को दिया वैक्सीनेशन का संदेश
स्वास्थ्य समिति की गाइडलाइन का उल्लंघन
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किसी व्यक्ति की कोरोना की जांच के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहन कर जांच करना अनिवार्य है. वहीं, मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में इन दिनों बगैर पीपीई कीट पहने स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जांच कर रहे हैं,जबकि अनुमंडल अस्पताल में 200 पीपीई कीट उपलब्ध है. ऐसे में एक तरफ जहां राज्य स्वास्थ्य समिति की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है, साथ ही स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं.