बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विभाग बढ़ा रहा कोरोना जांच की संख्या, पेशेंट से बात कर तैयार की जा रही रणनीति- स्वास्थ्य सचिव

स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने कहा कि विभाग अधिकारियों को फील्ड में भेजकर कोविड अस्पतालों और विभिन्न सेंटरों की स्थिति का जायजा ले रहा है.

bihar
bihar

By

Published : Aug 6, 2020, 8:03 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से प्रतिदिन कोरोना टेस्ट का रिकॉर्ड बन रहा है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी जानकारी दी.

बढ़ गई जांच की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में 1 दिन पहले 51 हजार से अधिक कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया था. जिसके बाद 24 घंटे में इसकी संख्या बढ़कर 60 हजार 254 हो गई है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 3,416 नए मरीज मिले हैं. वहीं 1,450 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं.

मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में अब तक कुल 7 लाख 99 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 42 हजार 370 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 992 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 65.45 फीसदी है.

लिया जा रहा स्थिति का जायजा
स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने कहा कि विभाग अधिकारियों को फील्ड में भेजकर कोविड अस्पतालों और विभिन्न सेंटरों की स्थिति का जायजा ले रहा है. साथ ही कोविड पेशेंट से भी बात की जा रही है और उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है.

369 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 हजार 416 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 68 हजार 148 पर पहुंच गया है. वहीं संक्रमण से अब तक 369 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details