बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण - Health Secretary Sanjay Singh

स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह (Health Secretary Sanjay Singh ) ने गुरुवार को पटना सिटी स्थित गुरू गोविन्द सिंह सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ पटना डीएम भी मौजूद रहे. मिशन 60 को लेकर ये निरीक्षण किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Nov 18, 2022, 8:55 AM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मिशन 60 की शुरूआत की है. इसकी मॉनेटरिंग सीएम खुद कर रहे हैं. मिशन 60 के तहत सुबे के सभी अस्पतालों को हाईटेक किया जाएगा. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार और पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य समिति की टीम ने छपरा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, हेल्थ मैनेजर को किया तलब

स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल का किया निरीक्षण: निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आदेश पर मिशन 60 के तहत सुबे के सभी अस्पताल को हाईटेक किया जाएंगा, जहां इलाज की सभी सुविधाओं होगी, ताकि किसी भी परेशानियों का सामना न हो. स्वास्थ्य सचिव ने जल्द से जल्द कमियों को पूरा करने का आदेश दिया. साथ ही अतिक्रमित भूखंड और आवास को जल्द से जल्द हटाने का आदेश दिया.

"जिला अस्पतालों को सीएम ने मिशन 60 के आदेशानुसार निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में निरीक्षण किया गया. जो अतिक्रम कर रह रहे हैं, उन्हें हटाया जाएगा. उसके बाद ये ऑर्डर आएगा."- संजय सिंह, स्वास्थ्य सचिव

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, परिसर में साफ-सफाई रखने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details