पटना:राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच में डॉक्टरों की लापरवाही सामने आने के बाद डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) ने बड़ा एक्शन लिया है. तेजस्वी यादव ने कार्य में लापरवाही बरतने और विभागीय आदेश की अवहेलना करने के आरोप में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया (NMCH medical superintendent suspended) है.
ये भी पढ़ें- अचानक NMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू के रोकथाम को लेकर दिया निर्देश
तेजस्वी ने NMCH का किया था औचक निरीक्षण: बता दें कि तेजस्वी यादव ने गुरुवार की रात एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था. बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर समस्या जानी.
लापरवाही होने पर कार्रवाई की कही थी बात: निरीक्षण के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों की डेंगू को लेकर बैठक हुई है. बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ एनएमसीएच का औचक जायजा लेने आए थे. दवा को लेकर समस्या है. दवा की कमी है. उसे भी दूर किया जाएगा. डॉ और नर्स का व्यवहार ठीक नहीं है. जो कमी होगा उसे दूर किया जाएगा और जो दोषी पाए जाएंगे उसपर कार्रवाई करेंगे.
ये भी पढ़ें- अचानक NMCH पहुंचे तेजस्वी यादव, डेंगू के रोकथाम को लेकर दिया निर्देश