बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मंगल पांडेय- '2 मई दीदी गई, पश्चिम बंगाल में बनेगी डबल इंजन की सरकार'

पश्चिम बंगाल में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने निशाना साधा है.

mangal pandey attacked mamata
mangal pandey attacked mamata

By

Published : Apr 13, 2021, 7:37 PM IST

पटना:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने पर बैठने को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेउनपर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चार चरण के चुनाव में हार मान चुकी हैं.

यह भी पढ़ें-चुनाव आयोग के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना खत्म, कल जाएंगी कूचबिहार

'ममता बनर्जी को सता रहा हार का भय'
चुनाव आयोग को लेकर ममता बनर्जी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आयोग की तरफ से ही कार्रवाई का डंडा चलाया गया और 1 दिन के लिए चुनाव प्रचार से रोक दिया गया. नाराज ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई. पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की कमान संभाले मंगल पांडे ने ममता बनर्जी पर चौतरफा हमला बोला है.

मंगल पांडे का दीदी पर हमला

'जिसको हार का खतरा दिखता है वो धरना करता है, सरकारी मिशनरी पर आरोप लगाता है, विपक्ष पर आरोप लगाता है, वो सारा काम ममता दीदी कर रही है. पूरे बंगाल की जनता की एक ही आवाज है. दो मई को बंगाल का परिणाम आने वाला है तो जनता यही कह रही है दो मई दीदी गई.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'चार चरण में दीदी मान चुकी है हार'
चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी तो आधा ही चुनाव हुआ है ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. 2 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे और दीदी की विदाई उसी दिन तय है.

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से मोदी, शाह और नड्डा पर कार्रवाई की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details