बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं' - Mangal Pandey

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. रोजाना औसतन 3500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पूरी स्थिति पर सरकार नजर बनाए हुए है. साथ ही एनएमसीएच और एम्स में बेड बढ़ाने के भी निर्देश दे दिए गए है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 13, 2021, 8:50 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना ने दोबारा दस्तक दे दी है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर रोज औसतन 3500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. सरकार के सामने बड़ी चुनौती है और अस्पताल में बेड कम पड़ जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

कोरोना की दूसरी लहर
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है, मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से आंकड़ा 3 हजार को पार कर चुका है. बिहार में फिलहाल सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हजार के आसपास है. आइसोलेशन सेंटर में तो बेड खाली है, लेकिन सरकारी और निजी अस्पताल में जगह पूरी तरह फुल है.

ये भी पढ़ें-24 घंटे में 15 की मौत : बिहार में बढ़े कोरोना मरीज, कम हुआ 'रिकवरी रेट'

40 बेड बढ़ाने के आदेश
पटना के सबसे बड़े कोविड-19 सेंटर एनएमसीएच में 116 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जगह है, जबकि 95 मरीज आज शाम तक भर्ती किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 40 और बेड बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

'फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं'

''कोरोना के मामले जरूर बड़े हैं, लेकिन हालात पर सरकार की नजर है. हम लोगों ने तैयारी भी पूरी कर रखी है. दवाइयों की कमी ना हो इसके लिए अधिकारी बातचीत कर रहे हैं. फिलहाल राज्य में लॉकडाउन की स्थिति नहीं है''-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें-कोरोना बेकाबू: रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात

'सरकार पूरी तरह मुस्तैद'
पीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था है, फिलहाल 83 मरीज शाम तक भर्ती किए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने 50 और बेड बढ़ाने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया है. पटना एम्स में 80 कोविड मरीजों के लिए जगह है. एम्स में तमाम बेड फुल हैं. कुल 95 मरीज फिलहाल एम्स में इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details