पटना: आज से बिहार में 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी आज पटना के आइजीआइएमएस में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाकर इसकी शुरुआत की है. इस मौके पर आइजीआइएमएस के निदेशक एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:दरभंगा में 150 लोगों को दिया गया कोरोना वैक्सीन
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या
मंगल पांडेनेकहा की बिहार में भी कोरोना मरीज की संख्या बढ़ रही है. सभी लोग सचेत रहे और मास्क पहनकर ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाए. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. साथ ही कई आवश्यक उपाय किये जा रहे है.