नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के साथ बैठक करने के बाद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार सहित पूरे देश भर के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर (Health Infrastructure) को और मजबूत करना है. एंबुलेंस सेवा बिहार में बढ़ानी है. उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ NICU (Neonatal intensive care unit) और PICU (Pediatric intensive care unit) जैसे सिस्टम्स को और मजबूत करना है. 2022 मार्च तक इस दिशा में काम को पूरा कर लेना है.
ये भी पढ़ें: खराब क्वालिटी के मास्क, PPE कीट और ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों डॉक्टरों ने गंवाई जान
मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो दिन पहले देश में स्वास्थ्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 64 हजार करोड़ पैकेज की घोषणा की है. उस पर भी राज्यवार चर्चा हुई है. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम चलेगा. अगले महीने धनतेरस के दिन से यह कार्यक्रम पूरे देश भर में शुरू होगा और एक महीने तक चलेगा.