पटना: देश में कोरोना संदिग्धों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार में कोरोना के हालातों और सरकारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं.
मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आइसोलेसन वार्ड तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों को चौकस रहने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यवस्था देने को तैयार है.