बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान: स्वास्थ्य मंत्री - ETV BHARAT BIHAR NEWS

मंगल पांडेय ने कहा कि जिले में विभाग का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित नहीं रहे. जिन इलाकों में टीकाकरण कम हुआ है, उन इलाकों को चिह्नित कर टीकाकरण का कार्यक्रम तैयार करना है.

D
D

By

Published : Feb 9, 2022, 10:44 PM IST

पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा है नियमित टीकाकरण (Vaccination) की गति को और तेज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग कृत संकल्पित है. वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत इस साल सात मार्च से की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण के साथ नर्सों को दिया जा रहा एएनएम किट: स्वास्थ्य मंत्री


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान तीन चक्रों में संपन्न कराया जाएगा. इसके जरिए, जो बच्चे और महिलाएं कोरोनाकाल में नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं, उन लोगों को टीकाकृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को कई गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए टीका दिया जाएगा. पहले यह अभियान सात फरवरी से चलाया जाना था, लेकिन कोराना की वजह से इसमें बदलाव किया गया है.

आगामी सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया जाएगा. वहीं दूसरा चक्र चार अप्रैल और तीसरा चक्र दो मई को शुरू होगा. तीनों चक्रों में यह अभियान लगातार सात दिनों तक अवकाश वाले दिन भी चलेगा. शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को लेकर इस अभियान में वैक्सीन रोकथाम योग्य बीमारियों के खिलाफ बच्चों व महिलाओं को टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:विश्व कैंसर दिवस पर राज्य भर में आयोजित होंगे निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविरः मंगल

मंगल पांडेय ने कहा कि जिले में विभाग का लक्ष्य है कि एक भी बच्चा टीकाकरण कार्यक्रम से वंचित नहीं रहे. जिन इलाकों में टीकाकरण कम हुआ है, उन इलाकों को चिह्नित कर टीकाकरण का कार्यक्रम तैयार करना है. यह अभियान केंद्र सरकार की ओर से संचालित है. इसमें यह लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि देश के 90 प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकरण की सुविधा दी जाए, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहार: मंगल पांडेय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details