पटनाःदेश-दुनिया सहित बिहार में कोरोना संक्रमण (Corna And Omicron In Bihar) के साथ ओमीक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. ओमीक्रोन की संक्रामकता दर अधिक होने के कारण स्वास्थ्य महकमे के साथ लोग भी चिंता में हैं. लिहाजा, इसे लेकर केन्द्र और राज्य स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey On genome sequencing Expense) ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- 'ओमीक्रोन के फैलने की रफ्तार तेज लेकिन खतरनाक नहीं', एक क्लिक में डॉक्टर से जानें सब कुछ
"कोरोना से लड़ाई में खर्च क्या होता है यह सरकार के लिए मायने रखता है. मायने यह रखता है कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा कैसे दें. इसलिए स्वाभाविक है कि जब भी कोई नए प्रकार की जांच होती है तो वो महंगी होती है. ये (जीनोम सिक्वेंसिंग) अलग प्रकार की जांच है. आईजीआईएमस में हम लोगों ने इसकी व्यवस्था की है. जो भी खर्च आएगा वह सेकंडरी है. प्राइमरी यह है कि हम लोगों को सुविधा दें. जो भी हम सुविधा दे रहे हैं वह देश के गिने-चुने राज्यों में से एक है. इसका सारा खर्च राज्य सरकार उठा रही है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार