बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बोले- बिहार में नहीं है एक भी कोरोना का मरीज, मुकम्मल है तैयारी - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया कि बिहार में एक भी कोरोना पीड़ित नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि यहां स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर है.

मंगल पांडे
मंगल पांडे

By

Published : Mar 16, 2020, 10:50 PM IST

पटना: कोरोना वायरस से पूरा विश्व भयभीत है. बिहार में भी कोरोना वायरस का डर लोगों के अंदर देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रदेश में अब तक एक भी कोरोना पीड़ित के मामले सामने नहीं आए हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने मुकम्मल व्यवस्था होने का दावा किया है.

'ईरानी नागरिक कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं'
कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि पर्याप्त आइसोलेशन वार्ड हमने तैयार कर लिए हैं और जहां भी एंट्री प्वाइंट है, वहां सघन जांच कराई जा रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बिहार में एक भी मामला सामने नहीं आया है
मंगल पांडे ने कहा कि हम लगातार आइसोलेशन वार्ड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आज ईरान से 65 नागरिक पटना हवाई अड्डा पर पहुंचे हैं. तमाम लोगों की जांच कराई गई, लेकिन विदेशों से आने वाले नागरिकों में एक भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details