पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (health minister mangal pandey) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिला से लेकर प्रखंड स्तर के डॉक्टर, नर्स समिति से जुड़े समाजसेवियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह आयोजित कर 'जश्न ए टीका' पुरस्कार (Jashn E Teeka Award) से सम्मानित किया जा रहा है.
टीकाकरण में उत्कृष्ट लोगों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मार्गदर्शन में जहां कोरोना जांच और टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है, वहीं टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को भी सम्मानित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'बिहार में 3 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन'
मंगल पांडे ने बताया कि पहले चरण में 4 अक्टूबर को विभाग के द्वारा जश्न ए टीका पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण में अहम योगदान देने वाले पदाधिकारियों और टीकाकरण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. सरकार के संकल्पित लक्ष्य पूरा होने के बाद पुरस्कार समारोह आयोजित कर टीकाकरण कार्य में सहयोग करने वाले सम्मानित किए जाएंगे.