पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. मंगल पांडे ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उस आर्थिक न्याय की बात करते हैं, जिसमें 28 साल में 52 संपत्ति अर्जित की गई हो. इनके पिताजी ने कैसा आर्थिक न्याय किया, यह जनता जानती है. इनकी पार्टी के राज में कैसे सरकारी धन की लूट होती थी, यह किसी से छिपा नहीं है.
सरकारी खजाने की लूट
मंगल पांडेय ने कहा कि इनकी सरकार के आर्थिक न्याय का मतलब था चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, वर्दी घोटाला और सरकारी खजाने की लूट. इनके आर्थिक न्याय का मतलब है बिहार के गरीब लोगों का पैसा लूट कर खुद और अपने परिवार को सुदृढ़ करना. लेकिन जनता अब उस आर्थिक न्याय के झांसे में फंसने वाली नहीं है.
राज्य का चहुमुखी विकास
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जनता देख रही है कि कैसे एनडीए के शासन काल में प्रति व्यक्ति औसत आय 45 हजार हो गया और जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दर दहाई अंक में 11 प्रतिशत तक पहुंच गया. 15 वर्षों के एनडीए शासन काल में राज्य का चहुमुखी विकास हुआ. गांवों में बिजली और सड़कें पहुंची. पीने का शुद्ध पानी पहुंचा, विद्यालय और अस्पताल बने. लाॅ एंड आर्डर का राज कायम हुआ और लोगों को अमन-चैन नसीब हुआ.
आर्थिक स्थिति हुई सुदृढ़
मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए का आर्थिक न्याय यह है कि आज आमलोगों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई. राजद शासन काल में बाढ़ पीड़ित भूखे-प्यासे मारे फिरते थे और राहत के नाम पर सरकारी राशि का सुनियोजित तरीके से बंदरबांट होता था. आज बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त राहत सामग्री से लेकर राहत सम्मान राशि प्रति परिवार 6 हजार रुपये और अन्य सुविधाएं सरकार भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराई गई है.
मुख्यालय स्तर पर समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के बीच चिकित्सकों और आवश्यक दवाओं की सुविधाएं भी लगातार मुहैया करायी जा रही है. मुख्यालय स्तर पर भी इसकी लगातार समीक्षा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष को जानकारी रखकर बयान देना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष को गिनती नहीं आती है. हर मामले में वे झूठे आंकड़ों को जनता के बीच परोस बरगलाने का काम कर रहे हैं.
रिकवरी रेट 86.56 फीसदी
मंगल पांडेय ने कहा कि आज बिहार में मरीजों के स्वस्थ होने का स्थान देश में दूसरा है. रिकवरी रेट 86.56 फीसदी हो गया है. वहीं मृत्यु दर केवल 0.50 फीसदी है. पिछले 13 दिनों में राज्य में एक्टिव केसेस में लगभग 16000 की कमी हुई है. अब मात्र 17181 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इन चीजों की तुलना दूसरे राज्यों से कर लेंगे, तो उन्हें समझ में आ जायेगा कि बिहार में कोरोना की क्या स्थिति है. झूठा और अनर्गल बयान देने से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. आज गांव के टोलों में भी लोग कोरोना की जांच होते देख रहे हैं.