पटनाः स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मासूमों का जीवन स्वस्थ और खुशहाल बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. विभाग द्वारा चलायी जा रही बाल हृदय योजना से एक साल के दौरान राज्य के दिल में छेद वाले 266 बच्चों की सर्जरी (Health Minister Mangal Pandey Statement on Child Heart Surgery) के बाद नई जिंदगी मिली है. विभाग की यह महात्वाकांक्षी योजना न सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है, बल्कि उनका घर भी रोशन हो रहा है. पिछले एक साल से चलायी जा रही यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें- बिहार में जल्द बनेंगे और 200 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बीते फरवरी माह में भी दो बैच नौ और 22 फरवरी को इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना किए गए थे. 4 मार्च को अगला बैच पुनः रवाना किया जाएगा. सफल सर्जरी के बाद दिल में छेद वाले बच्चे अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इस योजना के माध्यम से बच्चों का न सिर्फ बेहतर उपचार हो रहा है, बल्कि इन मासूमों को विभाग अभिभावकों के साथ सरकारी खर्च पर हवाई और रेल मार्ग से सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेज कर ऑपरेशन भी कराया जा रहा है.