बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण के साथ नर्सों को दिया जा रहा एएनएम किट: स्वास्थ्य मंत्री - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को प्रभावकारी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एएनएम को किट से लैस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कार्यरत 19 हजार 163 एएनएम किट दिया जाना है. इसमें (एएनएम किट) 10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण शामिल रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Health Minister Mangal Pandey
Health Minister Mangal Pandey

By

Published : Feb 8, 2022, 7:38 AM IST

पटना:बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एएनएम (ऑक्जलरी नर्सिंग मिडफायरी) को तकनीक युक्त किया जा रहा है. एएनएम को उपहार दिया जा रहा है, जिसमें सभी अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण होंगे और उसकी मदद से एएनएम (Auxiliary Nurse Midwife) लोगों को बेहतर इलाज कर सकेगी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को प्रभावकारी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एएनएम को किट से लैस (ANM Kit) किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों का इलाज करने में एएनएम चिकित्सकों के लिए सहायिका एवं सहयोगी होती हैं, इसलिए विभाग एएनएम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत 19 हजार 163 एएनएम किट दिया जाना है. इसमें (एएनएम किट) 10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण शामिल रहेंगे.

"राज्य में नियमित श्रेणी के 17 हजार 603, एनएचएम के अंतर्गत एक हजार 81 एवं एनयूएचएम के अंतर्गत 479 एएनएम कार्यरत हैं. इन सभी को स्वास्थ्य संस्थानों एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरीजों की समुचित चिकित्सीय देखभाल के लिए एएनएम किट उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में इस किट के मिल जाने के बाद एएनएम अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी." -मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि किट में डिजिटल बीपी मशीन, स्ट्रेथोस्कोप, ग्लूकोमीटर मशीन, मेजरिंग टेप, डिजिटल थरमामीटर, कैंची, टॉर्च, माउथ मिरर और स्पेटूला दिया जाएगा. इन सभी सामान को इकट्ठा कहीं भी ले जाने में एएनएम को सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. इसके साथ ही यह बैग (एएनएम किट) अब एएनएम को एक विशेष पहचान भी दिलाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत एएनएम को किट के वितरण के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सदर अस्पताल से स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक कार्यरत एएनएम के बीच संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से एएनएम किट उपलब्ध जल्द कराया जायेगा.

यह भी पढ़ें -विश्व कैंसर दिवस पर राज्य भर में आयोजित होंगे निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श शिविरः मंगल

यह भी पढ़ें -IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया पशु भवन का शिलान्यास, ऑक्सीजन प्लांट सहित गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन

यह भी पढ़ें -सर्वाधिक कोरोना टीका लगाने वाले शीर्ष चार राज्यों में शामिल हुआ बिहार: मंगल पांडेय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details