पटना:कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार पूरी तरह की गंभीर है. प्रदेश में अभी तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अभी तक 49 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 45 के रिपोर्ट आ चुके हैं. सभी नेगेटिव हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल में ब्लड सैंपल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है. निश्चित तौर पर जो लोग विदेशों से आ रहे हैं, वो कभी भी अपना ब्लड सैंपल जांच के लिए दे सकते हैं. सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है.