बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बोले- आयुष्मान भारत कार्ड बनने से पहले भी हैं बीमार तो भी मिलेगा योजना का लाभ - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि अगर कोई शख्स अपना कार्ड बनवाने से पहले ही बीमार है तो उसका भी इस योजना के माध्यम से इलाज संभव है. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Jul 10, 2022, 11:06 PM IST

पटनाःरविवार को राजधानी पटना के यारपुर के अक्षत सेवा सदन परिसर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और ईएसआईसी योजना का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुभारंभ (Health Minister Mangal Pandey on Ayushman Bharat Scheme) किया. संस्थान के निदेशक और जाने-माने ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर अमूल्य सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है और इस योजना के माध्यम से अस्पताल अब सूची बंद हो गया है. ऐसे में गरीब मरीजों को भी यहां पर इलाज में सुविधा होगी और ईएसआईसी योजना से भी अक्षत सेवा सदन जुड़ गया है. ऐसे में बिहार राज्य कर्मचारी बीमा कंपनी से जुड़े लोग भी इस योजना के माध्यम से कम आय वाले कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा.

पढ़ें-राज्य में एचआईवी की रोकथाम और जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन- मंगल पांडे


"स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत बड़ी सोच गरीबों की सेवा की है. इसी सोच के साथ कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है. जो गरीब गंभीर बीमारियों का इलाज अधिक पैसे खर्च के कारण नहीं करा पा रहे थे उन्हें अब आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज कराने में सहूलियत मिल रही है. बिहार सरकार का लगातार प्रयास है कि प्रदेश के जो प्राइवेट हॉस्पिटल हैं वह आयुष्मान भारत योजना से जुड़े ताकि गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके और इस दिशा में निरंतर ने अस्पताल जुड़ रहे हैं और गरीबों को इससे आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा."-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख खर्च की सुविधाःमौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाभार्थियों को साल में 500000 तक का निशुल्क इलाज उपलब्ध होगा इसके साथ हैं. इस योजना के तहत सफल क्रियान्वयन में अस्पतालों और चिकित्सकों की अहम भूमिका होती है. आयुष्मान योजना में सरकार और 8000000 लाभार्थियों को जोड़ने का काम कर रही है और अब राशन कार्ड धारी उन परिवारों को भी 500000 रुपया तक की स्वास्थ्य सुविधा राज्य सरकार देने जा रही है जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दायरे से बाहर हैं.

आयुष्मान भारत योजना के कई लाभः स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर कोई शख्स अपना कार्ड बनवाने से पहले ही बीमार है तो उसका भी इस योजना के माध्यम से इलाज संभव है. ईएसआईसी की ओर से अक्षत सेवा सदन को मान्यता मिल गई है, जिससे कि कंपनी एवं गैर कंपनियों में कार्य करने वाले कर्मचारी जिनका ईएसआईसी कार्ड है. वैसे कर्मचारी कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इससे बहुत सारी सुविधाएं भी मिलेंगी. सीआईएसएफ के कमांडेंट एके झा और एनसीसी पटना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन अमित प्रकाश मौजूद रहे.


पढ़ें-CM नीतीश ने 501 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रखंड में एंबुलेंस की तैनाती करने वाला पहला राज्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details