पटनाःरविवार को राजधानी पटना के यारपुर के अक्षत सेवा सदन परिसर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और ईएसआईसी योजना का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शुभारंभ (Health Minister Mangal Pandey on Ayushman Bharat Scheme) किया. संस्थान के निदेशक और जाने-माने ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर अमूल्य सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है और इस योजना के माध्यम से अस्पताल अब सूची बंद हो गया है. ऐसे में गरीब मरीजों को भी यहां पर इलाज में सुविधा होगी और ईएसआईसी योजना से भी अक्षत सेवा सदन जुड़ गया है. ऐसे में बिहार राज्य कर्मचारी बीमा कंपनी से जुड़े लोग भी इस योजना के माध्यम से कम आय वाले कर्मचारियों को भी काफी फायदा होगा.
पढ़ें-राज्य में एचआईवी की रोकथाम और जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन- मंगल पांडे
"स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत बड़ी सोच गरीबों की सेवा की है. इसी सोच के साथ कई कल्याणकारी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है. जो गरीब गंभीर बीमारियों का इलाज अधिक पैसे खर्च के कारण नहीं करा पा रहे थे उन्हें अब आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज कराने में सहूलियत मिल रही है. बिहार सरकार का लगातार प्रयास है कि प्रदेश के जो प्राइवेट हॉस्पिटल हैं वह आयुष्मान भारत योजना से जुड़े ताकि गरीब मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके और इस दिशा में निरंतर ने अस्पताल जुड़ रहे हैं और गरीबों को इससे आने वाले दिनों में काफी फायदा होगा."-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री