ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

COVID-19: आबादी के मुकाबले बिहार की हालत दूसरे राज्यों से काफी बेहतर- मंगल पांडे - पटना कोरोना न्यूज

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद इस महामारी के समय में अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे पुलिसकर्मी या स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

Patna
Patna
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 7:39 PM IST

पटनाः पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी इसे खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वहीं, राज्य में आए दिन स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मी पर हमले की खबर सामने आ रही है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इन हमलों को निंदनीय बताया है. साथ ही हमला करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

'सोशल डिस्टेंस एकमात्र अचूक उपाय'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद इस महामारी के समय में अपने कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य कर रहे पुलिस कर्मी या स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बिहार की आम जनता से स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियों का सहयोग एवं सोशल डिस्टेंस मेटेंन करने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बीमारी का सोशल डिस्टेंस एकमात्र अचूक उपाय है.

देखें रिपोर्ट

डोर टू डोर स्क्रीनिंग
मंगल पांडे ने बताया कि बिहार में अब तक 13 हजार 500 से ज्यादा करोना जांच हो चुकी है. तीन करोड़ 70 लाख लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग हो चुकी है. आबादी के अनुसार बिहार दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में है. बिहार में 143 करोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 43 लोग इलाज के दौरान ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं और दो लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details