पटना:बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) बिहटा स्थित सीताराम आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने स्वामी सहजानंद सरस्वती की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया है. उसके बाद आश्रम में बने नए आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर आश्रम के ट्रस्टी डॉ सत्यजीत सिंह ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से आश्रम के विकास को लेकर किसान नेताओं ने मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें: राज्य में एचआईवी की रोकथाम और जागरूकता के लिए शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन- मंगल पांडे
आयुर्वेद चिकित्सालय का उद्घाटन:राजधानी पटना से सटे बिहटा के राघोपुर स्थित सीताराम आश्रम सह स्वामी सरस्वती आश्रम पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का स्वागत ट्रस्टी सह सचिव डॉ सत्यजीत सिंह ने किया. मंत्री मंगल पांडेय ने आश्रम में बने स्वामी जी के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किया. जिसके बाद स्वामी जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इधर,आश्रम में बने नये आयुर्वेदिक चिकित्सालय का उद्धाटन फीता काटकर विधिवत किया. उद्घाटन के बाद आश्रम में बने स्वामी जी के संग्रहालय का जायजा लिया और उनके जीवनी के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. इस सारे कार्य के बाद स्थानीय किसानों के साथ एक सभा को संबोधित किये. वहीं इस सभा में स्थानीय किसान नेता और किसान संगठन के लोग भी मौजूद थे.