बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया कंबल वितरण, PMCH में जाकर मरीजों को बांटे कंबल - मरीजों को बांटे कंबल

बीजेपी नेता मधुमेश चौधरी ने कंबल वितरण के बाद कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में सभी संपन्न लोगों को उचित अवसर पर इस तरह का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों और लाचारों के बीच कंबल वितरण जरूर करना चाहिए.

patna
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया कंबल वितरण

By

Published : Jan 27, 2020, 5:22 AM IST

पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने गरीब मरीजों के बीच वार्ड में जाकर कंबल बांटा. इस मौके पर पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक, प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी समेत कई अन्य डॉक्टर मौजूद रहे. मंगल पांडे ने मरीजों को कंबल बांटते हुए उन्हें यह काम करने में काफी खुशी महसूस हो रही है.

पुण्यतिथि के मौके पर कंबल वितरण
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अधिकारी मधुमेश चौधरी के पिता की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री के पीएमसीएच में कंबल बांटे जाने पर कई सवाल भी उठे, कि जब ठंड खत्म हो रही है तब जाकर स्वास्थ्य मंत्री को मरीजों याद आई है. वहीं, कड़ाके की ठंड के दौरान कुछ एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मरीजों के बीच जाकर समय-समय पर कंबल वितरण कर उन्हें राहत दिलाई.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया कंबल वितरण

मरीजों के बीच कंबल वितरण
बीजेपी नेता मधुमेश चौधरी ने कंबल वितरण के बाद कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में सभी संपन्न लोगों को उचित अवसर पर इस तरह का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों और लाचारों के बीच कंबल वितरण जरूर करना चाहिए. बता दें कि बीजेपी नेता अपने पिता की पुण्यतिथि के मौके पर गरीब मरीजों के बीच कंबल बांटने पहुंचे थे. जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने हाथों से मरीजों को कंबल बांटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details