बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोचाहां विधानसभा उपचुनाव: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विभिन्न पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियान - Bihar Bochaha assembly By election

बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार का आज आखिरी दिन है. सभी पार्टी के नेताओं ने अंतिम समय में पूरी ताकत झोंक दी है. बोचहां में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जनसंपर्क किया और लोगों ने एनडीए को वोट देने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर..

बोचाहां विधानसभा उपचुनाव
बोचाहां विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Apr 10, 2022, 10:47 AM IST

पटना:बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bihar Bochaha assembly By election) को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के तमाम कद्दावर नेता मुजफ्फरपुर पहुंच चुके हैं और जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन लगातार वहां कैंप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोचहां उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन.. सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव समेत ये दिग्गज भरेंगे हुंकार

स्वास्त्थ्य मंत्री का जनसंपर्क अभियान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को बोचहां विधानसभा के कई पंचायतों के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान मंगल पांडे ने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. बोचहां में गरीबों और महिलाओं के वोट से एक बार फिर एनडीए की जीत होगी. एनडीए सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं के लिए न सिर्फ काम कर रही है, बल्कि उनके उत्थान के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भी चला रही है.

एनडीए प्रत्याशी की होगी जीत: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में विपक्षी दल जितनी भी दलीलें दे लें, लेकिन उनकी दाल गलने वाली नहीं है. बोचहां की जनता एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगी. मतदाता जाति-धर्म से ऊपर उठकर एनडीए द्वारा राज्य में किये जा रहे चहुंमुखी विकास पर अपना मुहर लगायेंगे.

एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील: पांडेय ने बोचहां विस क्षेत्र के सुस्ता, कन्हौली दिघरा, प्रहलादपुर, तरौरा, मणिका हरिकेश, बैंकटपुर एवं नरौली पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की और लोगों से भारी मतों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की डबल इंजन सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर हर क्षेत्र और हर वर्गों के लिए काम कर रही है. लोगों की खुशहाली के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें विभिन्न योजनाएं चला रहीं हैं, ताकि जनता आत्मनिर्भर बने और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके.

सरकार लोगों को दे रही बराबरी का हक: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार जहां किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत सीधे बैंक में राशि उपलब्ध करा रही है, वहीं हर घर नल का जल और शौचालय बनवाकर लोगों को बराबरी का हक दे रही है. आधी आबादी को उनका अधिकार दिया जा रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर उनकी दशा सुधारने का भी काम किया जा रहा है. जनसंपर्क अभियान में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक देवेश कांत सिंह, विधायक संजय सरावगी, पूर्व मंत्री और विधायक राणा रंधीर सिंह, कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक ई. शैलेन्द्र, अनिल राम और जिला के भाजपा, जदयू, हम और रालोजपा के पार्टी पदाधिकारी समेत अन्य लोग शामिल थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details