पटना: कोरोना के खिलाफ जंग जीतने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है. इसी के तहत अब 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी अब टीकादिया जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी वैक्सीन लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कोरोना को लेकर बिहार में बने हालात और प्रशासन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की.
यह भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें
'टीका ही बचाव का उपाय'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि यह पूरी तरह से सत्य है कि टीका ही कोरोना से बचाव का उपाय है. देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. होली त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में संक्रमित राज्यों से लोग, बिहार पहुंचे थे. ऐसे में बिहार में भी पिछले 15 दिनों में आंकड़ा बढ़कर 1500 के पार पहुंच गया.
'बिहार में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़ोतरी'
आपको बता दें कि बिहार में रिकवरी रेट भी 98% से ऊपर पहुंच गया था. और तीन सौ के आसपास कोरोना के मरीज थे. लेकिन अब आंकड़ा बढ़ा गया है. हालांकि मंगल पांडे इसे दूसरे राज्यों से कम मानते हैं. साथ ही एतिहात के तौर पर अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.