बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष चिकित्सकों का मनोबल गिरा रहा है- स्वास्थ्य मंत्री - health minister mangal pande statement

बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है. वहीं, विपक्ष पर पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को गिराने के आरोप लगाया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Feb 17, 2021, 3:17 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी सामने आने पर सियासी संग्राम जारी है. विपक्ष लगातार सरकार पर कोरोना में घोटाला करने का लगा रहा है. वहीं, विपक्ष के आरोपों पर सरकार की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पलटवार किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विपक्ष चिकित्सा कर्मियों के मनोबल गिरा रहा है.

देखें वीडियो
विपक्ष चिकित्सकों का मनोबल गिरा रहा हैकोरोना काल में चिकित्सा कर्मियों की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हुए हैं. विपक्ष कोरोना जांच में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से भी पलटवार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विपक्ष चिकित्सा कर्मियों के मनोबल को तोड़ना चाहता है. हम इसे कतई नहीं होने देंगे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

ये भी पढ़ें-ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'
दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई. लेकिन फिर भी वह कर्तव्य पथ से नहीं डिगे. चिकित्सा कर्मियों के बदौलत बिहार संक्रमण को रोकने में सफल रहा. कुछ लोग अगर गड़बड़ी कर रहे हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details