पटना: मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आईजीआईएमएस में 100 बेड के इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. 10 करोड़ की लागत से बनने वाले हॉस्टल की आधारशिला रखी गई थी. इस हॉस्टल को 1 साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन 8 महीने के अंदर ही यह तैयार हो गया. 4 फ्लोर के हॉस्टल की बिल्डिंग में सभी फ्लोर पर 25 बेड हैं.
रिकॉर्ड समय में बना गर्ल्स हॉस्टल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वह प्रदेश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने और इसके बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. ताकि आम लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा मिले. इसके साथ ही उनका यह भी प्रयास है कि जो स्वास्थ्य सुविधा देने वाले लोग हैं. उन लोगों को भी बेहतर माहौल मिले, बेहतर व्यवस्थाएं मिले और इसकी भी वह चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ 100 बेड का नया इंटर्न गर्ल्स हॉस्टल बना है. 4 फ्लोर की इस हॉस्टल में सभी फ्लोर पर 25 कमरे हैं. जिसमें सभी कमरे में लड़कियों को बेहतर सुविधाएं मिले इसका ख्याल रखा गया है. कोरोना काल के बावजूद यह हॉस्टल भवन रिकॉर्ड समय में बना है.
हॉस्पिटल के भवन का निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस मेडिकल इंस्टीट्यूट में 500 बेड का नया हॉस्पिटल भवन बन रहा है, उसका भी उन्होंने निरीक्षण किया हूं. भवन का निर्माण कर रही कंपनी के लोगों के साथ बातचीत की है और अब तक के काम का ब्योरा जाना है. इसके साथ ही कैंपस में 12 सौ बैड के नए हॉस्पिटल भवन की जो जगह प्रस्तावित है. उसका भी वह आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. एनआर विश्वास के साथ निरीक्षण किए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही 200 बेड का यहां जो रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी (RIO) बन रहा है, उसके लिए भी जो अंशदान राज्य की सरकार को करना है, उसकी व्यवस्था शीघ्र की जाएगी.