बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने लालू यादव से की मुलाकात - लालू यादव से मुलाकात करने के बाद बन्ना गुप्ता ने मीडिया से की बातचीत

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पदभार संभालने के बाद पहली बार रिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने रिम्स के भर्ती लालू यादव से भी मुलाकात की. इस मुलाकात पर सवाल उठने लगे हैं.

ranchi
ranchi

By

Published : Feb 6, 2020, 10:16 PM IST

रांची/पटनाःझारखंड के नए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद पहली बार गुरुवार को रिम्स का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री रिम्स के पेईंग वार्ड पहुंचे, जहां उन्होंने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव से मुलाकात की.

बन्ना ने लालू से वार्ड पहुंच की मुलाकात
लालू यादव से मुलाकात को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि बतौर स्वास्थ्य मंत्री लालू यादव से मिलना उनका अधिकार है, क्योंकि निरीक्षण करने के लिए वह किसी भी वार्ड में भ्रमण कर सकते हैं. हालांकि पत्रकारों के सवाल पूछने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जरूर कबूल किया कि उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की, लेकिन मुलाकात के दौरान हुई बातचीत पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पेश है रिपोर्ट

मुलाकात पर उठ रहे सवाल
जानकारी के अनुसार बन्ना गुप्ता निरीक्षण करने के दौरान लालू यादव के वार्ड पहुंचे और वहां बैठकर लालू यादव से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि लालू यादव रिम्स के पेईंग वार्ड में बतौर कैदी सजा काट रहे हैं और उनसे मुलाकात करने के लिए उन्हें जिला प्रशासन और फिर जेल मैनुअल के नियमों का पालन करना होता है. तो मंत्री उनसे कैसे मिल लिए.

बता दें कि लालू यादव से मिलने के लिए जेल प्रशासन ने शनिवार का दिन तय किया है. उसी दिन 3 लोग लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं. इसके अलावा विशेष अनुमति के बाद ही लालू यादव से मुलाकात करने की अनुमति दी जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details