नई दिल्ली/ पटना: बिहार के विभिन्न जिलों में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाए जा रहे हैं. इसके प्रोग्रेस को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में फरवरी 2020 तक सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों का काम पूरा होना चाहिए.
सुपर स्पेशलिटीअस्पतालों का निर्माण
बिहार में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज दरभंगा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गया, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भागलपुर और पीएमसीएच पटना में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही अश्विनी चौबे ने भागलपुर और दरभंगा में इन अस्पतालों के निर्माण की गति का जायजा लिया था और वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए थे. इस दौरान निर्माण कार्य करा रही एजेंसियों को फटकार भी लगाई थी.
आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
इसी संदर्भ में सोमवार को नई दिल्ली में अश्विनी चौबे ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के निर्माण एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम समय सीमा के भीतर ही काम पूरा करें. इस समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा होगी. 15 दिनों पर मंत्रालय स्तर पर प्रतिदिन के प्रोग्रेस रिपोर्ट को लेकर अलग से बैठक का आयोजन किया जाएगा.