पटना:चिकित्सा सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए सेनाएं प्रयासों में लगातार तेजी ला रही हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना मरीजों के बेहतर उपचार के लिए केंद्र सरकार से लगातार स्वास्थ्य उपकरणों की अधिप्राप्ति हो रही है और इसी कड़ी में गुरुवार को बड़ी संख्या में विशेष वायुयान से स्वास्थ्य उपकरण पटना पहुंचा है.
यह भी पढ़ें -EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से आज 85 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 7 हजार 900 ऑक्सीजन नेजल ट्यूब, 1900 ऑक्सीजन मास्क, 750 ह्युमिडी फायर एवं 30 ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर पटना पहुंचा. इससे कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार में सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि इन उपकरणों को शीघ्र ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भेजा जायेगा, ताकि स्वास्थ्यसुविधाओं का विस्तार हो सके.
विशेष वायुयान से स्वास्थ्य उपकरण पटना पहुंचा यह भी पढ़ें -संक्रमण के आंकड़े घटे, लेकिन कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी क्यों? जानें वजह
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग में मंगल पांडेय ने बिहार में ऑक्सीजन कोटा को बढ़ाने के लिए आग्रह किया था. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार को 214 एमटी ऑक्सीजन देने की मांग की थी. कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने 'डी' एवं 'बी' टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन मास्क के लिए भी कहा था.