रांची:झारखंड की राजधानी स्थित रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने चिंता जताई है. लालू यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद का कहना है कि पिछले दिनों आई रिपोर्ट से जो नतीजे सामने आए हैं, वो गंभीर हैं.
डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी किडनी, यूरिन और क्रिएटिनिन रिपोर्ट मानक के अनुरूप नहीं है, जो बेशक गंभीर मसला है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी इंसान के लिए किडनी और हार्ट मेजर ऑर्गन होता है. किडनी से खून के साफ होने की प्रक्रिया, पेशाब बनने की प्रक्रिया सहित कई चीजें प्रभावित होती हैं. लालू यादव के शरीर के इन भागों में पहले से भी कई समस्याएं देखी गईं.