पटना: स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधआन सचिव उदय सिंह कुमावत के ट्विटर हैंडल का मामले का खुलासा हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. विभाग के मुताबिक जो उदय कुमावत का दो ट्विटर हैंडल है, वह फर्जी है. पिछले कुछ दिनों से उस फर्जी आईडी से कई जानकारियां सार्वजनिक की गई. विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के ट्विटर आईडी पर विभाग का खुलासा, फेक आईडी से दी रही थी जानकारी - स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव
पिछले कुछ दिनों स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के नाम से ट्विटर पर कोरोना संबंधित जानकारियां दी जा रही थी. वो फेक आईडी से दी जा रही थी. विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
दरअसल, 20 मई को तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया गया था. संजय कुमार कोरोना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करते थे. उनके ट्रांसफर के बाद नए प्रधान सचिव के रूप में उदय सिंह कुमावत ने कमान संभाला. लेकिन किसी व्यक्ति ने नए प्रधान सचिव के नाम से ट्विटर अकाउंट बना लिया गया और कई सूचनाएं भी जारी होने लगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिलते ही तुरंग कार्रवाई करते हुए अपने ऑफिशियल आईडी से इस बात की जानकारी दी कि उदय सिंह कुमावत की जो दो आईडी है, वह फेक है. उससे जनहित में जारी की गई सभी जानकारी को आधिकारिक नहीं मानी जाए.
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टि्वटर इंडिया को टैग करते हुए प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत के बारे में लिखते हुए कहा कि यह दोनों अकाउंट उनसे जुड़े हुए नहीं हैं. विभाग ने सफाई देते हुए लिखा है कि इस पर साझा की जा रही कोई भी जानकारी आधिकारिक नहीं मानी जाए. स्वास्थ्य विभाग के टि्वटर हैंडल पर ही जारी आंकड़े अधिकारिक माने जाएंगे.