पटना: बिहार में कोरोना वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने तमाम जिलों को तैयारी में जुटा दिया है. जिले से वैक्सीन एकत्र कर टीकाकरण कर्मियों को कोल्ड चेन को मेंटेन करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
टीम बनाने का निर्देश
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के पूर्व स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन वितरण की व्यवस्था दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड चेन को व्यवस्थित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक कर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए टीम बनाने का निर्देश दिया गया है.
प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन
यह टीम सामान्य टीकाकरण की टीम से अलग होगी, जो मुख्य रूप से कोरोना वैक्सीन को व्यवस्थित करेगी. वैक्सीन के भंडारण और वितरण के समय तापमान को लेकर तमाम एहतियात बरते जाएंगे. प्रखंड स्तर तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से बचाव हो सके.