पटना: कोरोना वायरस मामले को लेकर बिहार सरकार की ओर से होली के अवसर पर स्वास्थ विभाग के सभी कर्मियों की सारी छुट्टियां रद्द की जाएगी. नेपाल के सीमावर्ती जिलों के स्वास्थ्य कर्मी नेपाल के साथ मिलकर काम करेंगे. कोरोना वायरस मामले में राज्य और केंद्र सरकार लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में दो बार वीडियो कांफ्रेंसिंग हो चुकी है. वहीं, गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव राजीव भल्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बिहार सरकार को कई दिशा निर्देश दिये.
अतिसंवेदनशील इलाकों के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी होगी रद्द- स्वास्थ्य विभाग
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसके लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय को संबंधित निर्देश देने की बात भी कही गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. संवेदनशील इलाकों के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी.
'बिहार और नेपाल के स्वास्थ्य कर्मी एक साथ करेंगे काम'
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि चाइना, नेपाल और बांग्लादेश से सटे राज्यों के साथ बैठक की गई. उन्होंने कहा कि हमारे 49 चेक पॉइंट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. वहीं, प्रधान सचिव ने कहा कि बिहार सरकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील की है कि बिहार और नेपाल के स्वास्थ्य कर्मी एक साथ इस मामले पर काम करें.
'स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी'
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इसके लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय को संबंधित निर्देश देने की बात भी कही गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी. संवेदनशील इलाकों के स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रद्द रहेगी.