पटना: कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron New Variant of Corona Infection) ने दुनिया भर की चिंताएं बढ़ा दी है. विशेषज्ञ इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि नया वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को ला सकता है. भारत में भी इसको लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है. गृह मंत्रालय से अलर्ट मिलने के बाद बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिले के सिविल सर्जन को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनायी.
ये भी पढ़ें- भाव.. स्वभाव.. बोतल और सोशल: हंसते हुए सदन में तेजस्वी से बोले CM नीतीश- 'आप तो जानते ही हैं'
राजधानी पटना में कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि प्रदेश में और पटना में कोरोना कंट्रोल में है. तीसरी लहर की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में पूरी तैयारी कर ली गई है. जिले के सभी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड रखे गए हैं. अभी भी जो पॉजिटिव मामले सामने आते हैं और स्थिति हॉस्पिटलाइजेशन की होती है तो उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भेजा जाता है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सोमवार को सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक से बात की है और तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कोरोना मरीजों के लिए अधिक बेड बढ़ाने का आग्रह किया है. सभी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल प्रबंधन के तरफ से उन्हें यह आश्वस्त किया गया कि जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या आसानी से बढ़ाई जा सकती है. अभी कोरोना मरीजों के लिए पटना के अस्पतालों में 500 बेड है और जरूरत पड़ने संख्या बढ़ाई जाएगी.
सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो दूसरी लहर के समय जिस प्रकार ऑक्सीजन बेड वाले 10 कोविड-19 केयर सेंटर चलते थे. उसी प्रकार सभी आइसोलेशन सेंटर को फिर से तैयार कर लिया जाएगा और इसके लिए मुश्किल से 2 से 3 दिन का समय लगेगा. जहां आइसोलेशन सेंटर चलते थे, वहां सभी उपकरण मौजूद हैं और उन्हें फिर से रिअरेंज करने की देरी है.