बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बिहार दौरे पर पहुंची केंद्रीय टीम - Patna news

प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय टीम सात जिलों का दौरा करेगी. टीम के दो सदस्य बेतिया, मोतिहारी और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे. वहीं, अन्य दो सदस्य किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधुबनी जिले का दौरा करेंगे.

Patna
Patna

By

Published : Feb 18, 2020, 8:06 AM IST

पटनाः नेपाल में कोरोना वायरस के एक पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी के तहत कोरोना वायरस की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर पहुंची है. कोरोना वायरस से चाइना में अबतक 1500 लोगों की मौत हो गई है. चाइना से अभी भी यात्री पड़ोसी देश नेपाल आ रहे हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सर्विलांस
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर आई है. उन्होंने बताया कि नेपाल एयरपोर्ट पर अभी भी चाइना से जहाज आ रहा है. जिसकी वजह से नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में सर्विलांस किया जा रहा है.

सात जिलों के दौरे पर पहुंची केंद्रीय टीम

सात जिलों का दौरा
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय टीम सात जिलों का दौरा करेगी. टीम के दो सदस्य बेतिया, मोतिहारी और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे. वहीं, अन्य दो सदस्य किशनगंज, अररिया, सुपौल और मधुबनी जिले का दौरा करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय टीम नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के पंचायत और अस्पतालों का भी दौरा करेगी.

कोरोना वायरस की रिपोर्ट नेगेटिव
दौरे के बाद स्वास्थ विभाग की स्क्रीनिंग टीम के साथ केंद्रीय टीम बैठक करेगी. जहां टीम स्वास्थ्य विभाग को सुझाव देगी. संजय कुमार ने बताया कि सातों जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जनों को पूरी जानकारी दे दी गई है. प्रधान सचिव ने बताया कि अब तक बिहार में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध की जांच कराई गई है. तीनों संदिग्ध के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details