बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता पर सरकार मेहरबान, स्वास्थ्य विभाग ने दिए लाइसेंस - बिहार जहरीली शराब मामला

जहरीली शराब मामले में सजायाफ्ता को बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस दे दिया है. इस पर राजद नेता ने कहा है कि सत्ता में बैठे लोग अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं.

Health department gave license
Health department gave license

By

Published : Apr 18, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 6:51 PM IST

पटना:बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है. शराबबंदीको लागू करने के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं. लेकिन शराबबंदी योजना को सरकार में बैठे अधिकारी ही ठेंगा दिखा रहे हैं. जहरीली शराब मामले में जिस व्यक्ति को कोर्ट ने सजा सुना दी है, उसे स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस दिया हुआ है.

ये भी पढ़े:शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल

शराबबंदी कानून का मखौल
बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून मजाक बनकर रह गया है. जिनके कंधों पर शराबबंदी कानून को मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी है, वही शराबबंदी कानून की हवा निकाल रहे हैं. जहरीली शराब मामले में जिन्हें कोर्ट ने दोषी करार दिया है, उसे भी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कारोबार के लिए लाइसेंस दिया जा रहा है.

जहरीली शराब से 21 की मौत
साल 2012 में जहरीली शराब पीने से बिहार के आरा जिले में 21 लोगों की मौत हो गई थी और पूरे बिहार में हाय-तौबा मची थी. निचली अदालत ने 14 लोगों को सजा सुनाई थी. जिसमें एक नाम भास्कर सिन्हा का है. 24 जुलाई 2018 को एडीशनल सेशन जज फर्स्ट के कोर्ट में नवादा कांड संख्या 353 /2012 की सुनवाई पूरी हुई थी और इस मामले में 15 अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया था. उसमें एक भास्कर सिन्हा का नाम है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़े:शराबबंदी पर बिहार के CM और मंत्रियों के बारे में ये क्या बोल गये RJD के MLA

भास्कर सिन्हा स्प्रिट का कारोबारी है और सजाफ्ता होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कारोबार के लिए लाइसेंस दिया हुआ है. रिकॉर्ड के मुताबिक बिहार नेशनल फार्मा के मालिक भास्कर सिन्हा ही हैं.

उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार

"जहरीली शराब मामले में जो कोई दोषी हैं, उन्हें किसी तरह की सरकारी सुविधा नहीं दी जा सकती है. अगर कोई लाइसेंस या अन्य दूसरी सुविधा उन्हे है, तो उनसे शीघ्र लिया जाएगा"- सुनील कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री

राजद नेता विजय प्रकाश
"बिहार में शराबबंदी कानून एक मजाक बनकर रह गया है. सत्ता में बैठे लोग अवैध शराब के कारोबार में जुटे हैं. हद तो तब हो जाती है जब जहरीली शराब मामले में जो आरोपी हैं, उसे भी कारोबार के लिए लाइसेंस दे दिया जाता है"- विजय प्रकाश, राजद नेता
पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास

ये भी पढ़े:नवादा के बाद अब बक्सर में शराब पीने से गई जान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

शराबबंदी को लेकर सवाल
पूर्व आईपीएस अमिताभ कुमार दास ने शराबबंदी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि जबसे नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की है, तब से बिहार में माफिया राज हो गया है. शराब का अवैध कारोबार चल रहा है और पुलिस के लिए कमाई का जरिया बन गया है सरकार के अधिकारी जहरीली शराब मामले में सजा पा चुके लोगों को लाइसेंस देने में जुटे हैं.

Last Updated : Apr 18, 2021, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details