बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल हुआ ठप, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन के लिए नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन

कोविड-19 टीका लगाने के लिए 18 साल से अधिक और 45 साल से कम उम्र के लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया है. हालांकि, पंजीकरण के लिए तय किए गए तीन एप- कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग एप में कई जगहों से तकनीकी समस्या आ रही है.

covin portal stalled
covin portal stalled

By

Published : Apr 28, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:22 PM IST

पटना:देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू होना है और इसके लिए बुधवार 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल ठप पड़ गया. इस वजह से जिन लोगों को वैक्सीनेशन का लंबे समय से इंतजार था. उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया.

स्वास्थ्य विभाग केकोविन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद Register/ Sign In yourself का कॉलम आता है. वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए इस पर क्लिक करना होता है. इस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालना होता है. इस पर ओटीपी आता है और उसके बाद आधार नंबर और पहचान से जुड़ी अन्य जानकारी पोर्टल पर डाली जाती है. जैसे कि नाम उम्र और पता. ऐसे में बुधवार के दिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरुआती दौर में ही जब मोबाइल नंबर लोग डाल रहे हैं. उसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आ रहा.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें:क्या टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे दृश्य झूठे हैं : पी चिदंबरम

ओटीपी के लिए पोर्टल पर 180 सेकंड यानी कि कुल 3 मिनट का समय होता है और इस 3 मिनट के अंदर ओटीपी वेरीफिकेशन कर लेना होता है. लेकिन पोर्टल पर धीरे-धीरे करके 180 सेकंड की समय सीमा खत्म हो जा रही है और मोबाइल पर कोई ओटीपी नंबर नहीं आ रहा. लोग इसके लिए बार-बार प्रयास कर रहे हैं और बार-बार उन्हें यही समस्या हो रही है. इस बाबत ईटीवी भारत ने राज्य स्वास्थ समिति के अधिकारियों से जानकारी ली तो उनका कहना था कि पोर्टल पर अचानक से लोड बढ़ गया है. इस वजह से पोर्टल में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई है और पोर्टल सही से काम नहीं कर रहा है.

ये भी पढ़ें:कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आखिर पोर्टल पर क्या कुछ तकनीकी गड़बड़ी आई है. इसका पता लगाया जा रहा है और जल्द ही पोर्टल को फिर से दुरुस्त कर लिया जाएगा और जिन लोगों को लंबे समय से वैक्सीनेशन का इंतजार है. वह अपना घर बैठे ऑनलाइन सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details