पटना:देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू होना है और इसके लिए बुधवार 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के पहले दिन बुधवार को स्वास्थ्य विभाग का कोविन पोर्टल ठप पड़ गया. इस वजह से जिन लोगों को वैक्सीनेशन का लंबे समय से इंतजार था. उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया.
स्वास्थ्य विभाग केकोविन पोर्टल पर क्लिक करने के बाद Register/ Sign In yourself का कॉलम आता है. वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए इस पर क्लिक करना होता है. इस पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालना होता है. इस पर ओटीपी आता है और उसके बाद आधार नंबर और पहचान से जुड़ी अन्य जानकारी पोर्टल पर डाली जाती है. जैसे कि नाम उम्र और पता. ऐसे में बुधवार के दिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के शुरुआती दौर में ही जब मोबाइल नंबर लोग डाल रहे हैं. उसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आ रहा.
ये भी पढ़ें:क्या टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे दृश्य झूठे हैं : पी चिदंबरम