पटना:जिले में स्वास्थ विभाग के प्रधानसचिव प्रत्यय अमृत नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सभी विभागों का दौरा कर अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कोरोना वैक्सीन टीकाकरणकी जानकारी लेते हुये कहा कि यह बहुत गम्भीर मामला है. यह वैक्सीनेशन हर मामले में 100% सुरक्षित है. लेकिन फिर भी टीका लेने वालों की संख्या काफी कम है.
डॉक्टरों और कर्मचारियों को किया गया जागरूक
प्रधानसचिव ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों, मेडिकल कर्मचारियों को जागरूक करते हुए कहा कि- 'जिस तरह से कोरोना काल में हमारा बिहार और नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने कोविड ग्रसित मरीजों को बचाने में जो कीर्तिमान स्थापित पूरे देश में किया है. वही कीर्तिमान हर मामले में भी होनी चाहिए'-प्रत्यय अमृत, प्रधानसचिव, स्वास्थ विभाग