पटना:कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कई तरह के प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले दिनों 929 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई थी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में 4997 नर्सों की नियुक्ति की गई. 48 घंटे के भीतर 'ए' ग्रेट नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साथ ही सभी नवनियुक्त नर्सों को अस्पतालों में भी पदस्थापित कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला- प्रदेश में 4997 नर्सो की हुई नियुक्ति
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से 4997 नई नर्सों की नियुक्ति की गई है.
13 अगस्त को की गई थी अनुशंसा
वहीं, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी किया गया कि सभी नवनियुक्त नर्सों को 24 अगस्त तक अपना सेवा योगदान देना होगा. इन सभी 'ए' ग्रेट नर्सों का चयन बिहार तकनीकी सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया गया है. आयोग ने 13 अगस्त को इस की नियुक्ति की अनुशंसा की थी. विभाग ने तत्काल सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति करते हुए अस्पतालों में उनकी पदस्थापन भी कर दी. यह पहली बार हुआ है की अनुशंसा प्राप्ति होते ही तैनाती भी कर दी गई हो.
4000 चिकित्सकों की नियुक्ति की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के अस्पतालों में 4000 चिकित्सकों की नियुक्ति भी 15 दिनों में करने की तैयारी की जा रही है. विभाग के अनुरोध पर तकनीकी सेवा आयोग को राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की सेवा प्रतिनियुक्ति पर उपलब्ध कराई गई है. चिकित्सकों की बहाली प्रक्रिया के लिए 18 अगस्त दिए गए आवेदन के अनुसार काउंसलिंग होगी. डॉक्टरों के चयन, अनुशंसा और नियुक्ति और पदस्थापन की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है.