पटना:बिहार में इन दिनों मौसम में काफी बदलाव हो रहा है जिस वजह से बच्चों को खांसी सर्दी जुकाम जैसी बीमारी होने लगती है. और इसी से बच्चों को बचाने के लिए चाइल्ड लाइन द्वारा फ्री हेल्थ कैंप लगाया गया.
पटना: रेलवे चाइल्ड लाइन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, बच्चों का किया गया फ्री मेडिकल टेस्ट - पटना में फ्री हेल्थ कैंप
पटना जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कैंप में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के साथ साथ चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों की बीमारियों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी दी गई.
रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा फ्री हेल्थ कैंप
कैंप में सबसे पहले बच्चों को हाथ सेनीटाइज करने के लिए जागरूक किया गया. उन्हें मास्क पहनाया गया. वहीं चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्लम में रहने वाले बच्चों में और उनके परिजनों में जागरूकता की काफी कमी है.
मुफ्त मेडिकल जांच और दवा वितरण
शिविर के जरिये बच्चों को और उनके परिजनों को जागरुक किया गया. बच्चे सुरक्षित रहे और अपने आसपास के लोगों को भी जागृत कर सके इसके लिए एक छोटी सी पहल की गई. करीब 40 से अधिक बच्चों का मुफ्त मेडिकल जांच और मुफ्त दवा वितरण भी किया गया है.