पटना: बिहार विधानसभा का बजट उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया. वित्तिय वर्ष 2021-22 के बजट 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का है. इस बार स्वास्थ्य के क्षेत्र में ज्यादा निवेश किया जा रहा है. इस बार स्वास्थ्य के लिए 13 हजार 264.87 करोड़ का बजट दिया गया है.
ये भी पढ़ें:शिक्षा पर सरकार का फोकस, बजट में 38035.93 करोड़ का प्रावधान
पिछले साल का बजट
बता दें पिछले सालस्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 10 हजार 937 करोड़ का बजट पेश किया गया था. जिसमें आईजीएमएस को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए आवांटित राशि को बढ़ाने और चमकी बुखार के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच को अतिरिक्त राशि की घोषणा की गई थी.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, कहा- गरीब विरोधी है सरकार
- दिल में छेद वाले बाल मरीजों का मुफ्त इलाज कराएंगे.
- इस योजना के लिए 300 करोड़ का प्रावधान.
- पशुओं के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था होगी.
- गौ वंश विकास संस्थान की स्थापना की जाएगी